अगर आपने अपना पे डीटीएच का बॉक्स पैक करके रख दिया था, और उसकी जगह आप OTT, या फ्री DTH देखकर काम चला रहे थे, तो अब आप अपना पुराना DTH का डब्बा फिर से निकालकर रिचार्ज करके एक्टिव करवा सकते है। क्युकी अब DTH के प्लान सस्ते होने वाले है। जैसा की मीडिया रिपोर्ट में TRAI के नए आर्डर के बारे में बताया गया है तो हमने DTHNews.com ब्लॉग ने भी सोचा क्यों न इस समाचार के साथ साथ हम भी एक्टिव हो जाए।
↧